पटवारी और ग्राम रोजगार सहायक को दिए प्रशस्ति पत्र
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सिराली तहसील के ग्राम नहाली कला में गुरुवार को चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव के पटवारी देवव्रत यादव और ग्राम रोजगार सहायक राजेश कुंभारे को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
चौपाल में ग्राम नहाली कला के युवाओं ने गांव में खेल मैदान न होने की समस्या कलेक्टर श्री गर्ग को बताई, जिस पर उन्होंने पटवारी को गांव में खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित कर आरक्षित करने के निर्देश दिए। ग्राम भगवानपुरा के गणेश प्रसाद ने उसकी भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने तथा नक्शा दुरुस्ती के संबंध में कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार को नक्शा दुरुस्ती के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम मुण्डासेल के ग्रामीणों ने गांव में जलजीवन की नल जल योजना में पर्याप्त प्रेशर से पानी न आने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल प्रदाय व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। ग्राम बिचपुरी माल के ग्रामीणों ने भी गांव में पानी की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने गांव में नया ट्यूबबेल लगाकर पानी की सप्लाई के निर्देश दियें। नहाली कला की चौपाल में कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीण ज्वाला प्रसाद, देवकरन निकुम, मनोज खण्डेल, प्रियांशु खंडेल व पूनम चन्द्र धारसे को डिजिटल जाति प्रमाण प्रमाण पत्र भी वितरित किये।