ब्रेकिंग
जर्जर भवनों से जानमाल का नुकसान न हो ! ऐसे भवनों को चिन्हित कर तोड़ा जाए !  कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जै... 6 दिनों से समर्थन मूल्य मूंग खरीदी केंद्रों में वारदान नहीं समय सीमा बढ़ाई जाएं , सभी किसानो का मूंग... हरदा विधायक डॉक्टर दोगने ने मगरधा-रतनपुर माचक नदी पुल सहित अधूरी सड़क , समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी स... हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये

कवर्धा छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही बस पलटी, 3 यात्रियों की मौत, 30 घायल

मकड़ाई समाचार शहडोल। कवर्धा छत्तीसगढ़ से शहडोल होकर लखनऊ जाने वाली भोरमदेव ट्रेवल्स की बस सिंहपुर थाना क्षेत्र के पथखई घाट में पलट गई। बस में सवार 3 यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई है, जिसमें एक 12 साल की बालिका भी शामिल है। दो मृतकों की पहचान हो गई है, जिसमें 12 साल की महिमा कश्यप निवासी कवर्धा छत्तीसगढ़ और 26 वर्षीय नाविर खान निवासी तेंदुआ नगरिया थाना बंडा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश है। 30 यात्री घायल है, जिसमें 5 गंभीर घायल हैं। सभी घायलों को रात में ही पुलिस की मदद से जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

घटना रात लगभग 12.00 बजे की है । सिंहपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उसके ने बताया की बस क्रमांक सीजी 09 जेएम 6758 कवर्धा से लखनऊ जा रही थी। रास्ते में पद खाई घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई गई है जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । सभी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पहली प्राथमिकता उपचार थी अब दोपहर तक सब की पहचान कर ली जाएगी। घटना के बाद चालक फरार हो गया है। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। अधिकांश यात्री कवर्धा से लखनऊ मजदूरी करने जा रहे थे। 5 यात्री शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के थे जो कवर्धा से अपने घर जा रहे थे। यह कवर्धा गन्ना की कटाई करने गए थे।

- Install Android App -

साइड लेते समय पलट गई: टीआइ ने बताया कि की घाट में शहडोल की ओर से जा रहा ट्रक पहले से खड़ा हुआ था। सामने से बस आई। चालक साइड लेकर बस को निकालते समय किनारे गहरे गड्ढे को समझ नहीं पाया और उसी गड्ढे के कारण बस पलट गई।

मिनी ट्रक चालक ने दी सूचना: टीआइ ने बताया कि की घटना के बाद तत्काल वहां एक मिनी ट्रक लेकर मोहम्मद सोहेल निवासी केरहा वहां पहुंच गया था। उसने अपने मालिक को घटना की सूचना दी और मालिक ने सिंहपुर थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और घायलों की मदद में लग गई।