MAKDAI SAMACHAR इंदौर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय राठौर का अल्प बीमारी के बाद आज निधन हो गया। राठौर माधवराव सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे। वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से संघर्ष कर रहे थे। अजय राठौर क्रिश्चियन कॉलेज और देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के अध्यक्ष रहे। वे 1983 में पार्षद का चुनाव भी जीते थे। उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था, जबकि दिग्विजय सिंह सरकार में राठौर को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का उपाध्यक्ष भी बनाया था।
माधवराव सिंधिया के निधन के बाद वे सक्रिय राजनीति से अलग हो गए थे, लेकिन अपने मित्रों से उनका संपर्क और संवाद बना रहा। वे डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य मोहन सिंह राठौर, उपाध्यक्ष नरेंद्र राठौर के छोटे भाई और सदस्य जितेंद्र राठौर के बड़े भाई थे।