सुनील पटल्या बेड़िया। निमाड़ के गुर्जर समाज की दो बालिकाओं द्वारा एमपीपीएससी मेंस व प्री क्लियर किया है। जिसमे कातोरा की चेतना ओमप्रकाश पटेल द्वारा मेंस व गुजली की कृतिका दशरथ पटेल द्वारा एमपीपीएससी प्री क्लियर किया गया। दोनो बालिकाए बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहती थी। द्वारा कड़ी मेहनत लगन के साथ ही पहले प्रयास में सफलता हासिल की है। चेतना के पिता ओमप्रकाश पटेल शासकीय शिक्षक है साथ ही समाज के कार्य हमेशा आगे रहते हैं। वही कृतिका पटेल के पिता दशरत पटेल अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के प्रदेशाध्यक्ष के साथ कांग्रेस नेता भी है। दोनो बालिकाओं को एमपीपीएससी में मेंस व प्री निकालने पर सोशल मीडिया पर समाज व शुभचिंतको द्वारा शुभकामनाएं व बधाई दी जा रही है। गुर्जर समाज के अध्यक्ष ताराचंद पटेल, विधायक सचिन बिरला, अमर बिरला, पदम बिरला, मुकेश साद, योगेश शाह, डॉ. धीरेंद्र पटेल, राधेश्याम मोंतारी, रामलाल चौधरी, बेणीराम पटेल, नरेन्द्र पटेल, इंदर बिर्ला, आरती पटेल, अनिल चौधरी, डॉ. रवि पाटिल, संजय बिरला, वासु पटेल, सुरेन्द्र बिरला, धरम बिरला ऑटो डिल आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |