मकड़ाई समाचार आलीराजपुर। जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करते यहां आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार रात चंद्रशेखर आजादनगर के समीप ग्राम काबरीसेल में गांव के सरपंच व भाजपा कार्यकर्ता भारचंद भूरिया के यहां रात गुजारी। बुधवार सुबह यहां से निकलने से पहले सीएम ने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा, मैं यहां आया हूं, अब आपको भी भोपाल सीएम हाउस पर आना पड़ेगा। इस पर एक ग्रामीण महिला बोलीं, यह हमारा भाग्य है कि आप यहां आए। हम भी जरूर भोपाल आएंगे।
सीएम शिवराज ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि यहां यह अच्छा काम हुआ है कि गांव-गांव तालाब खोद दिए गए। इससे वाटर लेवल उपर आया है। कुएं और बोर में पानी रहता है। उन्होंने कहा मुझे बताया गया कि यहां के तालाब आठ फीट तक की मछलियां हैं, जिन्हें मारा नहीं जाता। आपका संदेश पूरे मध्य प्रदेश को दूंगा। जैसे आप लोगों ने तालाब बनाए, वैसे सभी जगह बनाए जाएं। कई जगह पर तो तालाब खत्म ही हो गए। इन पर कब्जे हो गए हैं। उन्होंने कहा, जब मैं मुख्यमंत्री बना तब पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा था। मैंने सोचा कि अफसरों की बजाए सरपंच ही बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। यह फर्क आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। क्योंकि जनता के बीच का आदमी ज्यादा अच्छे ढंग से काम कर सकता है। इसलिए मैंने पंचायतों का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया।
सीएम ने यहां कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को भी निशाने पर लिया। बोले- उन्होंने डराया, धमकाया और टेरर पैदा किया। खुद कमल नाथजी वल्लभ भवन में दलालों का अड्डा बनाकर बैठे थे। केवल और केवल पैसा लूटना। सरपंचों से पैसा छुड़ा लो और बड़े-बड़े ठेकेदारों को दे दो। केवल यही किया उन्होंने। इसलिए हमारे जो राज्यमंत्री राजवर्धनसिंह हैं, ये पहले कांग्रेस में थे, अब भाजपा में आ गए।
हेलिपेड पर पुलिस अफसर की गोद में बच्ची देख किया दुलार
सीएम चंद्रशेखर आजादनगर के पास झोतराड़ा में बनाए हेलिपेड से रवाना हुए। यहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात धार में पदस्थ डीएसपी मोनिका सिंह की गोद में बच्ची को देखा तो उसे दुलार किया। सीएम ने पुलिस अफसर से भी कुछ देर बात की। इससे पहले काबरीसेल में भी सीएम ने एक बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया।