नए साल का स्वागत लोग जश्न मनाकर करते है।अपने दोस्तो और परिजनों के साथ विशेष स्थानों पर इंजाय करने जाते है।लेकिन अनहोनी को कोैन टाल सकता हैं कार और आटो की टक्कर में तीन दोस्तो की दर्दनाक मौत
मकड़ाई समाचार अमृतसर। नए साल का स्वागत 31 दिसंबर की रात जश्न अपने दोस्तो परिजनों के साथ मनाते है।शहर में न्यू ईयर की रात एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रही कार ने सामने से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि आटो ंमें सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो और कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट में जिंदा बजे कार चालक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार देर रात अमृतसर-अटारी रोड पर थाना घरिंडा के बाहर चौक पर हुआ।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची जानकारी लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि कार में जो लोग सवार थे, उनमें से किसी की जान नहीं गई है।कार ने इतनी तेज टक्कर मारी की ऑटो में सावर तीन दोस्त जिंदा नहीं बचे।मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि ये एक्सीडेंट इनता खतरनाक था कि ऑटो से लाशें दूर-दूर जाकर गिरीं। किसी के हाथ-पैर कट चुके थे तो किसी की खोफड़ी फटी थी। सभी के शरीर खून से लथपथ थे। वह ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह सके और सांसे थम गईं। दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। पुलिस ने मृतकों के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है|