ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

कालेज के बाहर अश्लील हरकत करने वाले युवक को पकड़वाया, मुख्‍यमंत्री ने किया सम्‍मानित

मकड़ाई समाचार इंदौर। साहस दिखाकर अश्लील हरकत करने वाले आरोपित का वीडियो बनाकर पुलिस से पकडवाने में मदद करने वाली चार छात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में असली हीरो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं हैं, जिन्होंने मनचले को पकडने में छत्रीपुरा पुलिस की मदद की थी। थाना क्षेत्र स्थित जीडीसी कालेज के सामने खड़े होकर एक युवक अश्लील हरकत करतें हुए छात्राओं को गंदे इशारे कर रहा था।

इसे देखकर वहां खड़ी कई छात्राएं तो नजरअंदाज करते हुए निकल गई, लेकिन कुछ छात्राओं ने साहस दिखाते हुए उस युवक का वीडियो बनाया। वीडियो बनाने के बाद कालेज जाकर उन्‍होंने अपनी दोस्तों को यह घटना बताई। घटना के बाद ही चारों छात्राओं ने जनवरी 2022 में आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया और वीडियो भी पुलिस को सौंपा।

इसके बाद वे युवक की पहचान करने में लगातार पुलिस टीम का सहयोग करती रही। जांच अधिकारी अनिला पाराशर ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के बाद तुरंत पुलिस एक्शन मोड में आ गई थी।पुलिस कालेज परिसर के आसपास पुलिस सादे कपड़ों में जाकर तैनात हो गई। वहां आकर बेवजह खड़े रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखना शुरू कर दिया।

इसके बाद छात्राओं की मदद से आरोपित महेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को पकड़ने में पुलिसकर्मी आरके सिंह और भारती घुणे का भी योगदान रहा है। चार छात्राओं में से दो भोपाल गई थी। वहीं दो किसी कारणवश जा नहीं पाई।

अब नहीं भटकते वहां मनचले

- Install Android App -

कालेज परिसर के आसपास बड़ी संख्या में मनचले भटकते रहते थे। जिसके कारण छात्राएं और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन अब वहां इन असली हीरो के साहस के कारण अन्य छात्राओं में भी हिम्मत दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही मनचलों में भी अब डर पैदा हो गया है।

यह छात्राएं हुई सम्मानित

1. प्रगति पुत्री अमित सानिध्य(17) निवासी वैष्णव गर्ल्‍स होस्टल

2. शिवानी सिंह पुत्री शैलेन्द्र प्रताप(22) निवासी राजाबाग कालोनी

3. नेहा पुत्री काशीराम कुल्हारे(21) निवासी नार्थ कालोनी

4. खुशी पुत्री सुरेश सेन(18) निवासी सिंधी कालोनी