ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

किसानों से सहकारी बैंक की वसूली स्थगित की जाए – मोहन बिश्नोई, अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन  विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर किसानों की वसूली स्थगित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के समय किसानों को की गई कर्जमाफी को बरकरार रखने की मांग की है।

क्या लिखा पत्र में –

किसानों को जिला सहकारी बैंकों द्वारा 0% ब्याज पर कर्ज दिया गया था। जिसकी वसूली की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित थी । आपसे हमने ज्ञापन के माध्यम से पहले भी मांग की थी की । इसकी अवधि दो माह बड़ाई जावे । आपने एक माह अवधि बड़ाई थी जो आज 28 अप्रेल को समय समाप्त हो जायेगा । और किसानों को चक्रवृद्धि ब्याज का सामना करना पड़ेगा । किसान लोन इस लिए नही जमा कर पाया क्योकि आपकी सरकार ने समर्थन मूल्य खरीदी की तैयारी ही नही कर पाई ।

- Install Android App -

फ़ूड विभाग चहेतों को भेज रहा मेसेज –

अपर्याप्त तैयारी के कारण जो कार्य तुलाई का 15 मार्च से चालू होना था जो 1माह बाद 5 अप्रेल से खरीदी चालू हुई वो भी आधी अधूरी कृषि मंत्री कमल पटेल ने फरवरी से ही ढिंढोरा पीटना और अपनी वाह वाही के बैनर पोस्टर लगवाना चालू कर दिए थे। ये देश मे पहली बार हो रहा है जहाँ गेंहू खरीदी से पहले चने की खरीदी चालू होगी । पर ये सब हवा हवाई रहा जबकि पिछले वर्ष इतनी शक्ति से लॉक डाउन लगने के बाद जिले में मात्र 98 खरीदी केंद्रों पर 37 दिन में 5 लाख मेट्रिक टन खरीदी की गई थी । इस वर्ष 155 केंद्रों का ढिंढोरा पिटा गया पर खरीदी का अभी भी अता पता नही है। किसानों को मैसेज नही मिल रहे है फ़ूड विभाग से अपने अपने चहेतों को मैसेज छोडे जा रहे है ।

कांग्रेस की मांग
किसानों के जिनके गेंहू चने तुलवाई हो गई है उन्हें महीनों बाद भी भुकतान नही हुआ है आज जिला सहकारी समितियों की 0% योजना के लाभ की अंतिम तारीख है किसानों की उपज बिकी नही और जिन्होंने बेची उनका भुकतान नही हुआ तो किसान कहा से इस योजना का लाभ ले सकेगा किसान कांग्रेस आपसे इस 0% योजना की तारीख दो माह बढ़ाने की मांग करती है। और किसान हित में कांग्रेस द्वारा कर्ज माफी को यथावत रख किसानों का दो लाख रुपये माफ करने की भी मांग करते है और तत्कालीन जिला सहकारी समितियों के ऋण के ब्याज माफ किये जायें किसान इस संकट की घड़ी में देश के साथ खड़ा है ।

इस कोरोना काल मे किसानों और गरीब परिवार को सहायता की अति आवश्यकता है हमारा सरकार से निवेदन है कि आप इन बिंदुओं पर किसान हित और गरीब मजदूर वर्ग के हित में फैसला लेंगे इस संकट की घड़ी में पूरी कांग्रेस सरकार के साथ है किसानों को अतिशीघ्र उनकी उपज का भुकतान कराए और खरीदी व्यवस्था में सुधार करें।