मकड़ाई समाचार हरदा। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लेटर हेड पर कलेक्टर को किसानों की समस्या से अवगत कराया। मोहन साईं ने आज कलेक्टर को पत्र लिख करीब 13 बिंदुओं का एक पत्र प्रेषित किया। कलेक्टर को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के दौरे आगमन से पूर्व उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराने व शिष्ट मंडल से मुलाकात की बात कही है। मांगे नहीं मानने पर धरना आंदोलन की बात पत्र में लिखी है।
क्या है पत्र –
श्रीमान कलेक्टर महोदय, हरदा, जिला- हरदा (म.प्र.)
विषय :- जिले में समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी में अनियमितता रोकने एवं किसानों को तत्काल उपज का भुगतान कराए जाने बाबत ।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि किसानों की निम्न मांगो का
तत्काल निराकरण किया जाए :-
1/ समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी में किसानों से जो 20 से 40 किलो चना काटकर बिल बनाए जा रहे हैं, ऐसे कर्मचारियों पर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाए और उन्हें खरीदी कार्य से हटाया जाए।
2/ किसानों ने 20 दिन पहले उपज बेची थी उनका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल भुगतान कराया जाए।
3/ खरीदी केन्द्रों पर किसानों को पीने के पानी पर्याप्त छाव एवं समय पर उपज तौली जाए।
4/ जिन वेअर हाऊस पर प्लेट काँटे से तुलाई नहीं हो रही है, उन पर कार्यवाही की जाए।
5/ किसानों को स्लॉट बुक करने में भारी समस्या हो रही है, उनके स्लॉट बुक करने हेतु प्रत्येक केन्द्र पर कर्मचारियों को निर्देशित करें कि किसानों के तत्काल स्लॉट बुक कराए जाऐं।
6/ मंडी प्रशासन की लापरवाही के कारण आए दिन किसान ट्रॉलियाँ लगाने पर आपस मे विवाद करते हैं, उसके लिए मंडी प्रशासन को तत्काल निर्देशित करें कि किसानों को मंडी गेट पर ही क्रमवार टोकन दें ताकि किसान आपस में विवाद ना करे।
7/ मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी ड्रेस में लगाई जाए ताकि किसानों को पता रहे कि ये मंडी कर्मचारी हैं, उनसे बात हो सके कि किस उपज को किस सेट में लगाई जाए, कर्मचारी ड्रेस में नहीं होने से किसानों को परेशान होना पड़ता है कि चना, सरसो, सोयाबीन, मक्का या गेहूँ किस सेट में लगाए जाते हैं।
8/ मंडी में किसानों को पीने के लिये हर सेट में पानी की व्यवस्था हो ताकि किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े।
9/ किसानों को उनकी उपज का भुगतान मंडी प्रांगण में ही होना चाहिए ।
10/ प्लेट काँटा प्रतिदिन सुबह किसानों के सामने वजन रख कर चेक कराया जावे ताकि किसानों को लूटा ना जा सके और जिन किसानों के साथ एक माह पहले अधिक उपज तौली गई उनका भुगतान तत्काल कराया जाए, मंडी सचिव ने अभी तक कोई जबाब नही दिया है।
11/ शिवराज सरकार के केबिनेट का फैसला है कि किसानों को सहकारी समितियों से दिया गया ऋण का ब्याज सरकार भरेगी एवं ऋण वसूली की अवधि 30 अप्रैल की गई इसके बाद भी सहकारी समितियों के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और किसानों का कर्ज काट रहे हैं, उसे रोका जाए।
12/ खिरकिया में कल्पना वेअर हाऊस सहित अन्य और भी वेअर हाऊस है जिन पर किसानों को 4-5 दिन तक अपनी उपल तुलाने के लिए रतजगा करना पड़ता है, उन्हें तत्काल निर्देशित करें कि किसानों की उपज एक ही दिन में समय से तोली जाए।
13/ किसानों को मूंग सिंचाई हेतु 12 घंटे बिजली दी जाए एवं नहरों में पर्याप्त पानी टेल क्षेत्र तक दिया जाए।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त सभी विषयों पर दि. 19/04/2023 मान0 मुख्यमंत्री महोदय के आगमन के पूर्व मुख्यमंत्री महोदय को किसानों की समस्या से अवगत कराएं और किसान कांग्रेस के शिष्ट से भेंट हेतु सूचना दें एवं तत्काल संबंधित अधिकारी कर्मचारियो को निर्देश दें। अन्यथा किसान कांग्रेस किसानों के साथ मंडी प्रांगण में धरना आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
मोहन साई जिलाध्यक्ष
किसान कांग्रेस हरदा