मकड़ाई समाचार हरदा। किसानो की समस्याओं को लेकर जिला किसान कांग्रेस के सदस्य पदाधिकारी शनिवार को कडोला उबारी में एकत्रित होकर पदयात्रा निकालते हुए नारेबाजी की। कांग्रेसजनो की पदयात्रा कडोला से होते हुए घंटाघर चौक पहुंची।जहां पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर के चौक चौराहे से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची।जहां एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानो की समस्या से अवगत कराया।
ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के नाम और आपकी घोषणाओ के अनुसार किसानों को संबल देने का कहा गया।मगर योजनाओं का लाभ नही मिलने के कारण समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।केंद्र सरकार ने 3 कृषि कानून लागू करते समय कहा था कि एमएसपी के लिए गेंहू और धान की फसल अधिक उंगाई जाती है।अगर किसान दलहन की फसल करें तो ज्यादा लाभ होगा।इस बात को ध्यान रख मूंग और चना लगाया गया।चना और मूंग की फसल जब मंडी जाने को तैयार हुई सरकार दलहन आयात की घोषणा कर दी। जिससे दलहन फसलो के भाव गिर गए।
सरकार द्वारा धीमी गति से खरीदी की जा रही है। एमएसपी पर मूंग खरीदी सुचारु कि जाए। वर्ष 2018 में खरीफ फसल का भावान्तर 500प्रति क्विं प्रदान किया जाए इसके साथ ही 2019 रबी की फसल गेंहू का बोनस दिया जाए।2019 में हुए नुकसान की बाकी किष्त किसान खाते में दी जाए।2020 का फसल बीमा राशि तुरंत प्रदान करें।प्रत्येक किसान को बीज अनुदान के रुप में मिलें।किसानों को अनुदान राशि दी जाए।उड़द सोयाबीन की खराबी सर्वे कराकर सहायता राशि दी जाए।बढे हुए बिजली के बिल तुरंत लिय जाए। 2019 का खरीफ फसल बीमा दिए जाए। चौकडी के किसानो को चने का भुगतान किया जाए।किसान कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।