मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मौसम। प्रदेश के मौसम ने अचानक करवट ले ली है।प्रदेश में कई स्थानों में विगत 24 घंटो से बादल छाए हुए है ऐसा लग रहा है कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। आज रविवार को एक दर्जन जिलों मे गर्जना के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार मंगलवार से पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश
रविवार को ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, शेष जिलों का मौसम शुष्क रहने का अनुमान हैं। भोपाल में बादल छाए रह सकते हैं। हवा की औसत गति 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने के संकेत है।प्रदेश के इन जिलों
उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में बारिश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना