ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स...

किसान से धोखाधड़ी ,बैंक खाते से 1लाख से अधिक की राशि निकाली, एफआईआर दर्ज

अनिल उपाध्याय
खातेगांव

हरणगांव थाना क्षेत्र के गांव सिल्फोरखेड़ा के एक किसान के बैंक खाते में अज्ञात बदमाश ने धोखाधड़ी कर 1लाख रूपए से अधिक की राशि निकाल ली। पीड़ित किसान ने थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

- Install Android App -

क्या है शिकायत में।

हरण गांव थाना प्रभारी रमनदीप हुंदल के मुताबिक शुक्रवार को जीवन सिंह पिता मूलचंद मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी सिल्फोरखेड़ा ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आईडीएफसी बैंक शाखा खातेगांव मैं मेरा एक बैंक खाता है 22 अप्रैल को समर्थन मूल्य पर गेहूं वितरित किए थे उसी की राशि 105292 रूपये मेरे बैंक खाते में जमा कराए इसके बाद फरियादी बाद में बैंक में राशि की आवश्यकता होने पर जाता रहा हूं।

लेकिन बैंक वाले मुझे जानकारी यही देते रहे हैं कि आपके खाते में राशि जमा नहीं हुई है तो हमारे द्वारा लगातार संपर्क किया गया परंतु राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई मेरे द्वारा दिनांक 18 मई 2023 को बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाल पाया गया उसके बाद पता लगा कि खाते में समर्थन मूल्य की राशि 105292 रूपये 22 अप्रैल 2023 को ही जमा हो गई थे ।22 अप्रैल 2023 को ही अलग-अलग समय पर 4 बार में 75000 हजार एवम 23 अप्रैल 2023 को अलग-अलग समय पर दो बार में 30292 रूपये कुल संपूर्ण राशि 1 लाख 5 हजार 292 रूपये मेरे खाते से कट गई। उक्त राशि को मेरे मोबाइल नंबर संतानों 9753169047 के द्वारा मोबाइल यूपीआई फोन पर के माध्यम से निकाला गया दरअसल मैंने खाता खुलवाया था मेरे द्वारा मोबाइल नं.9753901647 की जगह 9753169047 हो गए थे मेरे बैंक खाते में 105292 रूपये जमा किए गए थे जो कि मोबाइल नंबर 9753169047 के द्वारा धोकाधडी कर निकाल लिए गए है। पुलिस ने मोबाइल नंबर 9753169047 के उपयोगकर्ता के विरुद्ध भादवि की धारा 403/419 में मैं कायम कर मामला जांच में लिया है।