कुबेरेश्वर धाम में चरमराई व्यवस्थाएं, एक महिला की मौत, भोपाल-इंदौर मार्ग पर 20 किमी से ज्यादा लंबा जाम
मकड़ाई समाचार सीहोर। मुख्यालय से सात किमी दूरी पर भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम हेमा चितावलिया में बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के पहले दिन ही हालात अनियंत्रित हो गए हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। प्रशासन द्वारा एक दिन में पांच लाख लोगों को संभालने की व्यवस्था की थी, लेकिन रुद्राक्ष लेने के लिए पहले दिन ही 10 लाख से अधिक लोग कुबेरेश्वर धाम हजारों वाहन लेकर पहुंच गए। ऐसे में गुरुवार की सुबह ही इंदौर-भोपाल हाईवे 20 किमी व इछावर-भाऊखेड़ी से कोठरी जाने वाले मार्ग पर करीब 07 किमी का जाम लग गया।
श्रद्धालु अपने साधनों से कर रहे इंतजाम
रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। इसके चलते आयोजन स्थल पर इंतजाम नाकाफी पड़ गए। हालत यह है कि हजारों श्रद्धालुओं ने मैदान में ही साड़ी-चद्दर का तंबू बनाकर अपना सामान जमा लिया। जिसे जहां जगह मिली, वहीं पर बैठ गया। खुले मैदान में धूप बढ़ी तो श्रद्धालुओं ने चादर व साड़ी से छोटे-छोटे तंबू बना लिए। पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती देख पुलिस ने धाम तक पहुंचने के मुख्य द्वार को भी खोल दिया है।