मकड़ाई समाचार हरदा। बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लाड़ली उत्सव कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी 2.0 के तहत अब चयनित बालिकाओं को महाविद्यालय की पढ़ाई के दौरान 25 हजार रूपये दिये जायेंगे। यह राशि दो किश्तों में दी जाएगी, जिससे बालिकाओं की कॉलेज की पढ़ाई आसान होगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता शर्मा, पार्षद श्रीमती बिन्दू गुर्जर व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने बालिकाओं कुमारी हिताक्षी मालवीय, धनवी व दीपिका सरवर को मंच से लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होने मंच से उतरकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया और उन्हें उपहार भेंट किये। कार्यक्रम में एलईडी टीवी के माध्यम से भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के निःशुल्क उपचार के लिये आयुष्मान भारत योजना शुरू की है, जिससे गरीब परिवारों के सदस्यों का एक साल में 5 लाख रूपये तक का उपचार बड़े-बड़े अस्पतालों में निःशुल्क होने लगा है। इसी तरह उज्जवला योजना प्रारम्भ होने से गरीब परिवारों की महिलाओं को चूल्हा फूंकने से मुक्ति मिल गई है क्योंकि महिलाओं के नाम निःशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ निःशुल्क गैस स्टोव, गैस सिलेण्डर व रेग्युलेटर उपलब्ध कराये गये है। उन्होने कहा कि पहले महिलाओं को खुले में शौच के लिये जाना पड़ता था, जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुँचती थी, अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के शौचालय सहित पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध होने लगी है। उन्होने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिये हर संभव मदद दी जा रही है। विद्यार्थियों की मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज की महंगी पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा रही है।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना के तहत हरदा जिले की चयनित 6 बालिकाएं कुमारी सलोनी भाटी, आयुषी, मीना धुर्वे, सेजल वर्मा, प्रतिमा धुर्वे तथा मोनिका गौर आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल में शामिल हुई है। इन बालिकाओं को कॉलेज की पढ़ाई के दौरान 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।