केनरा बैंक से पैसे जमा करने आए मुंशी का चार लाख से भरा बैग लेकर भागने वाला आरोपित गिरफ्तार, मुंशी की थी मिलीभगत
मकड़ाई समाचार रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के केनरा बैंक में बुधवार को बैग में चार लाख रुपये लेकर जमा करने आए एशियन भारत कन्ट्रक्शन दुकान के मुंशी से उचक्कागिरी के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रुपये से भरा बैग गायब होने के बाद उचक्के की फोटो पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी में फुटेज देखी थी। उसके फोटो को जिले के सभी थानों में भेजने के बाद पुलिस आरोपित को पकड़ने में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित के पास से 4 लाख 14 हजार में से साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किया है और बाइक जब्त किया है।
आरोपित से मुंशी की मिलीभगत की जांच सामने आई
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित हेमंत तिवारी (42) निवासी हाउसिंग बोर्ड पिरदा विधानसभा थाना ने बताया की मुंशी प्रभात नायक से उसकी पहले से ही पहचान है। इस वारदात को दोनों ने मिलजुल कर अंजाम दिया था। वारदात की योजना पहले भी बनी थी लेकिन बैंक और बाहर भीड़भाड़ होने से असफल होती रही। घटना वाले दिन बैंक में भी भीड़ कम रही और सड़क भी खाली रहा।
एशियन भारत कन्ट्रक्श के मालिक भारत भूषण गुप्ता ने घटना के बाद तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुंशी प्रभात नायक से कई बार घटना के बारे में पूछताछ की। हर बार वह घटना के बारे में बयान बदलता रहा। शक होने पर जब पुलिस ने प्रभात से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मिलीभगत की बात कबूल की। उससे जानकारी लेकर पुलिस ने आरोपित हेमंत तिवारी को रायपुर के नरदहां से गिरफ्तार किया। पूछताछ में हेमंत ने मुंशी के सहयोग से ही बैग ले जाने की जानकारी दी।