ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

कोचिंग के अंदर चौकीदार द्वारा 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म

ग्वालियर|जनकगंज थाना अंतर्गत छत्री बाजार स्थित एक कोचिंग संस्थान के अंदर वहां के चौकीदार द्वारा 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जनकगंज थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात पाक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित चौकीदार भगत को हिरासत में ले लिया है।

- Install Android App -

पुलिस के मुताबिक कोचिंग का चौकीदार कई दिनों से छात्रा को बालकनी के पास ले जाकर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था। एक दिन छात्रा को वह वाशरूम के पास उस जगह ले गया, जहां कोई नहीं आता था। यहां छात्रा के साथ उसने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। छात्रा दर्द से रोती रही, मगर उसने मुंह दबाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। फिर, किसी को बताने पर घर वालों को भी मार देने की धमकी देकर वह चला गया। जब फिर उसने उसके साथ वही हरकत करने की कोशिश की तो छात्रा ने इसके बारे में अपने शिक्षक को बताया। शिक्षक ने छात्रा के माता-पिता को बुलाकर इसकी जानकारी दी। माता-पिता मंगलवार को छात्रा को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। उधर, पुलिस जैसे ही आरोपित को पकड़कर थाने लाई, छात्रा उसे देखकर चीख पड़ी और अपने स्वजन से लिपटकर रोने लगी।उसे महिला पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह आरोपित को सजा जरूर दिलाएंगे।