कोरोना काल में विभिन्न संगठनों द्वारा हरदा में की जा रही सेवा,” नर सेवा ही नारायण सेवा है” को चरितार्थ करती है- कौशलेश तिवारी
मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी द्वारा शुक्रवार को हरदा के प्रवास पर मैं हूं कोरोना वॉलिंटियर टीम के साथ कोरोना काल में हरदा में विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली। संभाग समन्वयक को हस्तकला और रिसर्च की श्रीमती रश्मि बंसल ,जंभ सेवा श्रीमती रेखा बिश्नोई ,श्रीमती गीता पांडे ,श्रीमती कमला सोनी ने बेल का पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मैं हूं कोरोना वालंटियर से जुड़े वालंटियरो के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही शहर में जिले में अलग-अलग संगठनों स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यकर्ताओं से सेवा कार्य की जानकारी ली, जिसमें हरदा हेल्थ ग्रुप द्वारा किए जा रहे, भोजन वितरण, ऑक्सीजन व्यवस्था, 18 वर्ष के युवाओं हेतु वैक्सीनेशन डेस्क की बात, हेल्थ ग्रुप की ओर से उपस्थित हुए निलेश सोनी द्वारा हेल्थ ग्रुप द्वारा किए कार्यों को प्रस्तुत किया। जिसे संभाग समन्वयक द्वारा सराहा गया। समर्पित एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के अमित दुबे, सुनील राजपूत योगेंद्र शर्मा, विपिन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था, रेमडेसिविर इंजेक्शन, प्लाज्मा आदि हेल्थ ग्रुप के साथ ब्लड डोनेशन की गतिविधियों एवं जन अभियान परिषद के साथ सभी संस्थाओं के समन्वय की उपस्थित सभी संगठनों ने अपनी बात संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद के समक्ष प्रस्तुत की।
इस दौरान श्री तिवारी ने कहा हमें सेवा कार्यों के साथ अब उन महिलाओं और बच्चों के विषय में और उनके भविष्य के बारे में सोचना है, जिनके माता-पिता दोनों ही कोरोना महामारी का शिकार हो गए हो। इन परिवारों में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा । ऐसे सभी को चिन्हित कर जन अभियान परिषद के साथ सभी संगठन एक होकर उन बच्चों के पालन पोषण ,शासकीय मदद और ऐसे बच्चों के लिए शासन से प्रतिमाह पाँच हजार की शासकीय सहायता आगे बढ़कर दिलवाना है और उन परिवारों को पुनः खड़ा करना है । श्री तिवारी ने कहा यही समय है, जब नर सेवा ही नारायण सेवा है।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डाक्टर सुप्रीति यादव, नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी मोनिका चौधरी, भगतराम दायमा फील्ड रिस्पॉन्स ऑफीसर, सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन सामाजिक न्याय विभाग कंचना चौहान, शिखा जुनेरिया ,हिमांशु सोनी हिंदू जागरण मंच के सभी मैं हूं कोरोना वालंटियर टीम सदस्य, गोपाल जी जगनवार ,संतोष प्रजापति आदि सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरदा विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा ने किया।