ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद जिला आपदा समिति ने 16 व 17 जून तक किया हरदा लॉकडाऊन 

हरदा। जिला मुख्यालय पर बढ़ते लगातार कोरोना पॉजीटीव की संख्या को देखते हुए जिला आपदा समिति की बैठक में तमाम विषयो को लेकर मंथन हुआ जिसमें व्यापारी वर्ग व सामाजिक लोगो ने भी अपने विचार प्रसाशन के समक्ष रखे उसके बाद एहतियात के तौर पर शहर में कोरोना मरीजो की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए कोरोना के फैलाव को कम करने के लिए दिनांक 16 एवं 17 जून को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा हरदा नगर पालिका सीमा में टोटल लॉकडाउन करने के आदेश जारी किये किये गए। जिसे शहर की पुलिस वाहन द्वारा मुनादी द्वारा सूचना देकर सार्वजनिक किया गया इस दौरान केवल आवश्क वस्तुओ की दुकाने (दवाई, दूध, सब्जी,किराना) अप पूर्व समय अनुसार खोली जा सकती है।शेष सभी दुकाने बंद रहेगी। जैसे लाकड़ाउन के दौरान रहा करती थी। चूंकि शहर के मुख्य बाजार घंटाघर के पास स्तिथि मानपुरा क्षेत्र से लगातार मरीज़ो की संख्या बढ़ते जा रही है जिसके बाद मांग उठने लगी थी कि हरदा पुनः लाकड़ाऊन किया जाये जिसके बाद 2 दिन के लिए प्रसाशन ने बंद करने का फैसला किया।