हरदा /कोरोना ने वायरस ने जिले में फिर से दस्तक दे दी है। अब हमें थोड़ा गम्भीर होने की जरूरत है। इसी संदेश को जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी विवेक कुमार शर्मा ने एम डी एच फार्मूले के रूप में पोस्टर बनाकर व्यक्त किया है। जिसमें एम- मास्क पहनने, डी- डिस्टेंस (शारीरिक दूरी) रखने एवं एच-है हाथ धोने को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात का चित्रण किया है।
उनका कहना है कि हमें घबराने की जरूरत नही बल्कि अपनी सुरक्षा के प्रति स्वयं सतर्क व सजग रहना होगा। जल्दी ही हमारा हरदा जिला कोरोना मुक्त होगा।