कोलकाता। पश्चिम बंगाल एम्फन के कारण से कोलकाता के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए और जलभराव हो गया। बंगाल में इस तूफान से 12 लोगों की मौत हो गई है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एम्फन की वजह से भारी तबाही हुई है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात एम्फन की वजह से भारी बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट का एक हिस्सा डूब गया है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और कुछ जगहों पर भारी बारिश के कारण जल भराव भी हो गया।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर एम्फन तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इस दौरान प्रदेश में करोड़ों रुपये के नुकसान के साथ साथ कई लोगों की जान भी चली गई। राज्य में अबतक 12 लोगों के मौत हो चुकी है। वहीं एक वीडियो कोलकाता एयरपोर्ट का सामने आया है। इसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि एम्फन तूफान ने कितनी तबाही मचाई है। यहां कई विमान पार्किंग एरिया में खड़े हैं और वहीं पास में बारिश व तूफान की वजह से खूब पानी जमा हुआ है।