ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

कोलकाता में चक्रवात का कहर, भारी बारिश से हुआ जल भराव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल एम्फन के कारण से कोलकाता के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए और जलभराव हो गया। बंगाल में इस तूफान से 12 लोगों की मौत हो गई है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एम्फन की वजह से भारी तबाही हुई है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात एम्फन की वजह से भारी बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट का एक हिस्सा डूब गया है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और कुछ जगहों पर भारी बारिश के कारण जल भराव भी हो गया।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर एम्फन तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इस दौरान प्रदेश में करोड़ों रुपये के नुकसान के साथ साथ कई लोगों की जान भी चली गई। राज्य में अबतक 12 लोगों के मौत हो चुकी है। वहीं एक वीडियो कोलकाता एयरपोर्ट का सामने आया है। इसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि एम्फन तूफान ने कितनी तबाही मचाई है। यहां कई विमान पार्किंग एरिया में खड़े हैं और वहीं पास में बारिश व तूफान की वजह से खूब पानी जमा हुआ है।

- Install Android App -

गौरतलब है कि चक्रवात एम्फन बुधवार को दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा था। इस दौरान 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और चक्रवात की वजह से तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई, तूफान से कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ और बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। अम्फान तूफान ने कोलकाता में काफी तबाही मचाई है। यहां पर कई विमान पार्किंग एरिया में खड़े हुए हैं और वहीं पास में बारिश व तूफान की वजह से खूब पानी जमा हुआ है।
कोलकाता एयरपोर्ट का काफी बड़ा हिस्सा जलमग्न हो चुका है। साथ ही रनवे पर निगरानी और मेंटेनेंस के लिए बनाए गए कई केबिनों के भी परखच्चे उड़ गए हैं। साथ ही ये भी जलमग्न हो चुके हैं। गौरतलब है कि इस बाबत ममता बनर्जी ने बताया कि इस तूफान ने राज्य में कई सौ करोड़ का नुकसान किया है। साथ ही राज्य के कई हिस्सों में अब भी बिजली गुम है व कई लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि ऐसा तूफान इससे पहले 283 साल पहले सन 1737 में बंगाल में आया था।