ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ...

खंडवा: भाभी के साथ देवर की लाश पेड़ पर लटकी मिली, एक ही साड़ी का दोनों को लगा था फंदा, 3 दिन से थे लापता !

लापता देवर भाभी के शव खेत में सागौन के पेड़ से लटकते दिखे जो तीन अगस्त से लापता थे।एक ही साड़ी मे दोनों के शव फांसी पर लटके थे।भाभी छमा के 3 बच्चे है और देवर दिनेश की दो माह पूर्व शादी हुई थी ।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा।जिले ग्राम गुलाई माल में मंगलवार को ग्रामीणो ने खेत मे सागौन के पेड़ पर देवर-भाभी के शव लटकते देखे । जिसकी सूचना पुलिस और परिजनो को दी गई । जानकारी के अनुसार ग्राम के 22 वर्षीय दिनेश और 35 वर्षीय छमा तीन अगस्त से लापता थे। दिनेश की दो माह पूर्व शादी हुई थी, जबकि छमा के तीन बच्चे थे। मंगलवार को ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

घटना के बारे जानकारी देते खालवा पुलिस ने बताया कि ग्राम गुलाई माल निवासी 22 वर्षीय दिनेश पुत्र काशीराम व 35 वर्षीय छमा पति रमेश आपस में चचेरे देवर-भाभी थे। दोनों तीन अगस्त से घर से लापता थे। मंगलवार को गुलाईमाल से दो किलोमीटर दूर ग्राम बूटी में अपने ही खेत में सागौन के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे पर झूल गए। देवर-भाभी के शव लटके पाए गए।

- Install Android App -

ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी, वहीं महिला के तीन बच्चें है। जिसमें से एक लड़की की शादी भी हो चुकी थी। मंगलवार सुबह बागरिया पुत्र रुमा अपने खेत जा रहा था, तभी एक पेड़ से दो शव लटके देख ग्राम सरपंच सहित स्वजन व खालवा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुची मौके पर शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी लोकेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राजकुमार राठौर मौका स्थल पर पहुंचे। जहां शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। देर शाम चार बजे खालवा लाकर का शव परीक्षण कर स्वजन को सुपुर्द किया गया। खालवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु की है।