ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

खंडवा: भाभी के साथ देवर की लाश पेड़ पर लटकी मिली, एक ही साड़ी का दोनों को लगा था फंदा, 3 दिन से थे लापता !

लापता देवर भाभी के शव खेत में सागौन के पेड़ से लटकते दिखे जो तीन अगस्त से लापता थे।एक ही साड़ी मे दोनों के शव फांसी पर लटके थे।भाभी छमा के 3 बच्चे है और देवर दिनेश की दो माह पूर्व शादी हुई थी ।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा।जिले ग्राम गुलाई माल में मंगलवार को ग्रामीणो ने खेत मे सागौन के पेड़ पर देवर-भाभी के शव लटकते देखे । जिसकी सूचना पुलिस और परिजनो को दी गई । जानकारी के अनुसार ग्राम के 22 वर्षीय दिनेश और 35 वर्षीय छमा तीन अगस्त से लापता थे। दिनेश की दो माह पूर्व शादी हुई थी, जबकि छमा के तीन बच्चे थे। मंगलवार को ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

घटना के बारे जानकारी देते खालवा पुलिस ने बताया कि ग्राम गुलाई माल निवासी 22 वर्षीय दिनेश पुत्र काशीराम व 35 वर्षीय छमा पति रमेश आपस में चचेरे देवर-भाभी थे। दोनों तीन अगस्त से घर से लापता थे। मंगलवार को गुलाईमाल से दो किलोमीटर दूर ग्राम बूटी में अपने ही खेत में सागौन के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे पर झूल गए। देवर-भाभी के शव लटके पाए गए।

- Install Android App -

ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी, वहीं महिला के तीन बच्चें है। जिसमें से एक लड़की की शादी भी हो चुकी थी। मंगलवार सुबह बागरिया पुत्र रुमा अपने खेत जा रहा था, तभी एक पेड़ से दो शव लटके देख ग्राम सरपंच सहित स्वजन व खालवा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुची मौके पर शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी लोकेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राजकुमार राठौर मौका स्थल पर पहुंचे। जहां शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। देर शाम चार बजे खालवा लाकर का शव परीक्षण कर स्वजन को सुपुर्द किया गया। खालवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु की है।