ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

खशोगी मर्डर केस में नया खुलासा, वाणिज्य दूतावास में गला घोंट कर की गई थी हत्या

तुर्की के एक शीर्ष अभियोजक ने बुधवार को खशोगी मर्डर केस में नया खुलासा करते कहा कि इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी के प्रवेश करने के साथ ही गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी गई। उनके शव को ठिकाने लगाने से पहले शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह सब सुनियोजित तरीके से किया गया। यह किसी तुर्की अधिकारी द्वारा की गई पहली सार्वजनिक पुष्टि है कि खाशोगी को गला घोंट कर मारा गया था और उनके शरीर के टुकड़े कर दिए गए थे। यह घोषणा सऊदी अरब के मुख्य अभियोजक सऊद अल-मोजेब का इस्तांबुल का तीन दिवसीय दौरा खत्म होने के बाद की गई। अपने इस दौरे के दौरान मोजेब ने फिदान और अन्य तुर्की अधिकारियों के साथ बातचीत की।

- Install Android App -

तुर्की ने की 18 संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग
तुर्की खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब में हिरासत में लिए गए 18 संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। साथ ही, वह सऊदी अरब पर खशोगी के शव के अवशेषों के बारे में सूचना मुहैया कराने का भी दबाव बना रहा है, जिसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इसके अलावा, वह पत्रकार की हत्या का आदेश देने वाले के बारे में भी जानकारी मांग रहा है। तुर्की का आरोप है कि सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के करीबियों में से एक शख्स समेत सऊदी अरब के हत्यारों के एक समूह ने पत्रकार की हत्या की थी और बाद में उस पर पर्दा डालने की कोशिश की।

फ्रांस ने सऊदी जांच पर संदेह जताया
फ्रांस के विदेश मंत्री ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में सऊदी अरब की जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि हत्या के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए। फ्रांस की इस टिप्पणी को सऊदी अधिकारियों पर दबाव बढ़ाने के एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। विदेश मंत्री ज्यां वेस ले द्रियां ने आरटीएल से कहा कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए। सऊदी अधिकारियों का हत्या की बात स्वीकार करना ही काफी नहीं है। सच्चाई अब भी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जांच जारी रखनी चाहिए। हम इसकी मांग करते रहेंगे। द्रियां ने कहा कि तुर्की और सऊदी जांचकर्ताओं की जांच के नतीजों के आधार पर दोषियों पर आवश्यक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।