ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

खाकी की शर्मनाक करतूतः जूते बचाने के लिए युवक के कंधों पर बैठकर दरोगा ने पार की नदी

मुरादाबादः  यूं तो यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन आज के मामले के कारण पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। ताजा मामला मुरादाबाद का है। यहां दो दरोगा जूते गंदे ना हो, इसलिए गांव के ही युवक के कंधों पर सवार हो गए। वहीं, पुलिस की इस करतूत को गांव के अन्य युवक ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

- Install Android App -

मामला मूंढापांडे थानाक्षेत्र का है। यहां के लालाटीकर निवासी राम सिंह के 2 पशु चोरी हो गए थे। इस मामले की तहरीर पर चौकी इंचार्ज नरेश कुमार अपने साथी दरोगा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वह रामपुर जनपद के चकफेरी गांव में बाइक से पहुंचे। यहां से वह पैदल लालटीकर गांव जा रहे थे। इस गांव तक पहुंचने के लिए बीच में नदी पड़ती है, जिसे पार करने के लिए दरोगा नाव में सवार हो गए। नाव किनारे के पास जाकर रुक गई। नाव से नीचे उतरने पर भी थोड़ा पानी पार करना था। दरोगा के जूते गंदे न हों, इसलिए दरोगा ने उसी गांव के एक युवक को अपने पास बुलाया और उसके कंधों पर बैठकर पानी पार किया। ऐसा ही दूसरे दरोगा ने भी किया।

वीडियो वायरल होने पर जैसे ही इसकी भनक एसएसपी को हुई तो उन्होंने तुरंत मामले की जांच सीओ हाईवे के सौंप दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविंदर गौड़ ने बताया कि जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।