ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

खातेगांव में हुआ महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का लोकार्पण, चमन चौक अब अग्रसेन चौराहे के नाम से जाना जाएगा

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। खातेगाव नगर के महत्वपूर्ण चौराहे चमन चौक का कायाकल्प कर अग्रवाल समाज ने नगर परिषद के विशेष सहयोग से आराध्य देव महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित की। प्रतिमा का लोकार्पण शुक्रवार को एक भव्य समारोह में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल थीं। अध्यक्षता विधायक आशीष शर्मा ने की।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अग्रवाल समाज कार्यकारिणी और समाज जनों ने स्वागत किया। विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ने कहा कि अग्रवाल समाज ने अन्नकूट महोत्सव में नगर के किसी एक चौराहे पर अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी। परिषद के सभी पार्षदों की आम सहमति के बाद चमन चौक पर प्रतिमा विराजित हुई।

चौधरी ने कहा कि कमलासन पर विराजित महाराज अग्रसेनजी की ऐसी प्रतिमा देवास जिले में कहीं नहीं है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि संत और महापुरुष किसी एक परिवार में जन्म जरूर लेते हैं, लेकिन वे सिर्फ एक समाज ही नहीं बल्कि जन-जन के लिए पूजनीय हो जाते हैं। महाराज अग्रसेन की शिक्षा और संस्कृति को अग्रवाल समाज बखूबी निभा रहा है।

- Install Android App -

दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि आज खातेगांव अग्रवाल समाज ने देवास को भी पीछे छोड़ दिया। अब देवास में भी शीघ्र ही किसी चौराहे पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित कर उस चौराहे का नाम अग्रसेन चौराहा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक और अग्रवाल समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश मित्तल ने और आभार राजेंद्र अग्रवाल (छोटू )अग्रवाल ने व्यक्त किया।

ये लोग रहे मौजूद
खातेगांव नप अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी, नेमावर नप अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष कुशल बाकलीवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंडावाला पूर्व पार्षद शेखर अग्रवाल, खातेगांव नप पार्षद/ पार्षद प्रतिनिधि सहित अन्य विशेष अतिथि भी शामिल हुए। विधायक ने मंच से चमन चौक का नाम महाराजा अग्रसेन चौराहा करने की घोषणा की।