लोग खाद की बोरियां उठाकर खेतों के रास्ते भागते नजर आए
मकड़ाई समाचार राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में खाद से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने के साथ ही आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी के साथ कई लोग खाद की बोरियां उठाकर खेतों के रास्ते भागते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, जीरापुर थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव के पास खाद से भरा हुआ एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के साथ ही खाद की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। हालांकि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
वहीं सड़क पर खाद की बोरियां देख राहगीर और आसपास के किसान जमा हो गए। देखते ही देखते लोग खाद की बोरियों को उठाकर ले जाने लगे, जैसे कि उनको सोना मिल गया हो।
बता दें कि एमपी के कई जिलों में खाद की किल्लत है। किसानों को वक्त पर खाद नहीं मिल रही है। खाद गोदामों में किसानों की लंबी लाइन लग रही है। वहीं कई खाद वितरण केंद्रों में सर्वर की समस्या समय पर वितरण में आड़े आ रही है।