खिरकिया : तहसील के समस्त गावो की सोयाबीन की फसल पूर्ण चौपट हो चुकी है पहले सूखे एवम् अब अति वृष्टि तंबाकू इल्ली के प्रकोप ने किसानों की की फसलों को पूरी तरह से खत्म कर दिया हे किसान संघ मीडिया प्रभारी दयाराम जी आमें ने बताया कि किसानों की फसल पूर्ण रूप से खराब हो गई हे किसानों को आगामी फसलों की तैयारी को चिंता सता रही हे किसानों की शासन और प्रशासन द्वारा कोई भी ध्यान नही दे रहा।
प्रशासन जल्दी किसानों की फसलों का निरीक्षण कर उचित राहत किसानों को जल्द मुहैया कराए, अगर किसानों की फसलों को लेकर उचित राहत और बीमा नहीं दिया जाता है तो समस्त किसानों के साथ किसान संघ आंदोलन करेगा ।
मीडिया प्रभारी दयाराम जी आमें,गणेश जी सोनेर, भूपेंद्र खरबाड़िया, राजकुमार गुर्जर, राहुल गुर्जर द्वारा किसानों के खेतो में जाकर निरीक्षण किया गया साथ की गांव के ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।।।