मकड़ाई समाचार खिरकिया। महाकाल सेवा समिति द्वारा खिरकिया में महाँकाल पालकी शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई कावड़ यात्रा का जगह- जगह स्वागत किया गया। चारुवा मे भी राजपूत समाज ने स्वागत किया। स्वागत कर्ताओ में विनय राजपूत, पवन सेन, राजा गुजर, गब्बर राजपूत, आदि कार्यकर्ता ने किया। वही महाँकाल सेना ने भी स्वागत कर पूजा की। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर सोनी के फार्म हाउस पर कावड़ियों का चाय नाश्ता कराया। वह विधायक प्रतिनिधि पूनमचंद जी गुप्ता महेंद्र सिंह खनूजा, अनिल दरबार, राजू जी महिवाल ने भी स्वागत किया। रास्ते मे नितिन गुप्ता द्वारा भी कावड़ियों को जल पान कराया वही छिपावड में भी महाँकाल सेवा द्वारा स्वागत किया गया।
ब्रेकिंग