ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

खिरकिया : महापुराण सुनने मात्र से वंश में वृद्धि होती हैं : विजय कृष्ण शास्त्री

खिरकिया : शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है। क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्तोत्र हैं। यह बात छीपाबड़ में चल रही शिव महापुराण कथा में शनिवार को कथावाचक पंडित विजय कृष्ण शास्त्री ने कही।उन्होंने कहा कि महापुराण सुनने मात्र से ही वंश में वृद्धि होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MOHAN GURJAR (@makdai_express_24)

- Install Android App -

महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं,तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है। भगवान शिव की सेवा से भक्त ऋण मुक्त होता है।ओम्कारेश्वर में साक्षात ऋण मुक्तेश्वर महादेव नर्मदा कावेरी संगम पर विराजमान हैं,जो भक्तों को ऋण मुक्त करते हैं,जो जीवन पर्यन्त शिव सेवा करता है,वह सभी प्रकार से ऋण मुक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि हनुमान जी महाराज भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार है, जो साक्षात कलियुग में नगर नगर गांव गांव में खेड़ापति के रूप में विराजमान हैं। जो भगवान शिव के अंश अवतार है। चारों युग प्रताप तुम्हारा है। पर सिद्ध जगत उजियारा चारों युगों का हनुमान जी को वरदान है, जो साक्षात अमर होकर विराजमान हैं। साथ ही उन्होंने भगवान गणेश की महिमा का वर्णन बताया । माता पार्वती के शरीर के माध्यम से गणेश प्रकट हुए और भगवान शिव के त्रिशूल से सिर अलग हुआ एवं पार्वती की प्रार्थना करने पर हाथी का सिर लगाया गया, जो आज सारे संसार में लम्बोदर के नाम से विराजमान हैं एवं भगवान शिव के वरदान से सारे मांगलिक कार्य में सबसे प्रथम पूजे जाते हैं।सभी के विघ्नों का हरण करते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

सुनील कुमार जैन