सुनील कुमार जैन – खिरकिया : महाराष्ट्र में नंदुरबार जिले की धड़गांव तहसील के ग्राम कराड़ी के भील समुदाय के लोग मां नर्मदा की पद परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की बड़े दिल एवम स्नेह से सेवा करते है। ये लोग गरीब जरूर होते है, किंतु बड़े ही सेवाभावी होते है। यह जानकारी मां नर्मदा के पद परिक्रमा वासी छीपाबड़ के केवलराम मीणा ने दी।
View this post on Instagram
ज्ञात हो कि केवलराम मीणा, उनकी धर्म पत्नि प्रेम बाई उनके साथी शिवनारायण जिराती, उनकी पत्नी, पुत्र एवम ग्राम कालधड़ वासियों के द्वारा अब तक 309 किलोमीटर की पद परिक्रमा पूर्ण कर ली गई है। जिसमें ये लोग मां नर्मदा की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी को संदेश के साथ स्वच्छता की शपथ भी दिलाते है।ये लोग एक विशेष अभियान को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहें है। केवलराम मीणा ने बताया कि इस क्षेत्र के भील समुदाय के लोग बड़े ही सेवाभावी होते है।उनके सेवा कार्य ने हम सभी को अभिभूत किया। साथ उनके हाथों की मक्का की रोटी और भटे की सब्जी हमेशा यादगार रहेगी।