खेड़ा माताजी मां चामुण्डा कुलदेवी माता जी मंदिर पर जवारा विसर्जन का जुलूस धूमधाम से निकाला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
योगेश चौहान कुंदनपुर। नवरात्री के नो दीन आदिवासी भक्त जनों ने परंपरा अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां चामुण्डा माता मन्दिर पर नवरात्री जवारा की आदिवासी समुदाय द्वारा प्रथम दिन धूमधाम से स्थापना की गई थी। व नो दिनो तक लगातार भक्ति भाव श्रद्धा से गरबा महोत्सव पर्व मनाया गया। यहा नो दीन तक लगातार महा आरती का आयोजन किया जाता हे व साथ ही नो दीन तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष से चली आ रही यह परंपरा काफी परचलित हे। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका मन्दिर के पुजारी खुमान मेड़ा निवासी कुंदनपुर की रहती है । नो दीन जवारा की स्थापना का दसवें दिन विसर्जन किया गया। जवारा विसर्जन के पहले माता जी की आरती की गई व धूमधाम से डीजे पर माताजी के भक्ति भरे गीत के साथ जवारा विसर्जन किया गया। काफी संख्या में भक्त जनों का जन सैलाब विसर्जन जुलूस में रहा। कई श्रद्धालुओं के हाथो में धूप दीप तो आदिवासी समुदाय के शस्त्र के साथ भव्य जुलुश निकाला गया। जुलुश में भगवा झंडे भगवा रंग के साथ नाचते कूदते भक्ति मई में महिला पुरुष युवा व बुजुर्ग सभी श्रद्धालु गण नज़र आएं।