ब्रेकिंग
चिकित्सा उपकरणों के दुष्प्रभाव रोकने एम्स चला रहा जागरूकता अभियान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही इस्तीफों का दौर शुरू नकली कीटनाशक से सोयाबीन बर्बाद, शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू, 327 लोग गंवा चुके जान राजस्थान मे मिली नीले ड्रम में लाश! मृतक का परिवार है लापता पुलिस जुटी जांच में  जम्भेश्वर मंदिर : कथावाचक संत श्री स्वर्गीय राजेंद्रानंद जी महाराज जी की श्रद्धांजलि सभा रखी , 29 पौ... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया दयोदय गौशाला में वात्सल्य गौसदन का लोकार्पण, विधायक निधि से दिए 5 लाख हंडिया  : नाडेप में कचरा, नर्मदा नदी में स्नान पूजा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं पर गंदगी का कहर, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव में हुए हादसों में दो की मौत, 200 से ज्यादा घायल

खेड़ा माताजी मां चामुण्डा कुलदेवी माता जी मंदिर पर जवारा विसर्जन का जुलूस धूमधाम से निकाला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

योगेश चौहान कुंदनपुर। नवरात्री के नो दीन आदिवासी भक्त जनों ने परंपरा अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां चामुण्डा माता मन्दिर पर नवरात्री जवारा की आदिवासी समुदाय द्वारा प्रथम दिन धूमधाम से स्थापना की गई थी। व नो दिनो तक लगातार भक्ति भाव श्रद्धा से गरबा महोत्सव पर्व मनाया गया। यहा नो दीन तक लगातार महा आरती का आयोजन किया जाता हे व साथ ही नो दीन तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष से चली आ रही यह परंपरा काफी परचलित हे। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका मन्दिर के पुजारी खुमान मेड़ा निवासी कुंदनपुर की रहती है । नो दीन जवारा की स्थापना का दसवें दिन विसर्जन किया गया। जवारा विसर्जन के पहले माता जी की आरती की गई व धूमधाम से डीजे पर माताजी के भक्ति भरे गीत के साथ जवारा विसर्जन किया गया। काफी संख्या में भक्त जनों का जन सैलाब विसर्जन जुलूस में रहा। कई श्रद्धालुओं के हाथो में धूप दीप तो आदिवासी समुदाय के शस्त्र के साथ भव्य जुलुश निकाला गया। जुलुश में भगवा झंडे भगवा रंग के साथ नाचते कूदते भक्ति मई में महिला पुरुष युवा व बुजुर्ग सभी श्रद्धालु गण नज़र आएं।