ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

खेत जाने के नाम पर महबूबा के पास पहुंचा पति, चुपके से पहुंची पत्‍नी, फिर ये होना ही था

दोनों महिलाएंओ के बीच जमकर हुईं उठापटक, सदर अस्‍पताल में कराया भर्ती

Bihar : कहा जाता है कि औरत सबकुछ में बंटवारा बर्दाश्‍त कर सकती है लेकिन पति में नहीं। ऐसा ही एक मामला शेखपुरा थाना के कोसुंभा ओपी के कोसुंभा गांव में सामने आया। यहां गुरुवार को दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों के बीच जमकर उठापटक होने लगी। पहले तो लोगों को पता नहीं चला लेकिन जब पता चला तो वे हैरान रह गए। दोनों महिलाएं इस मारपीट में चोटिल हुईं। दोनों को सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

गांव की एक महिला से पति के हैं नाजायज संबंध 

- Install Android App -

बच्चों के साथ घायल अवस्था में अस्पताल पहुंची महिला ने बताया कि उसके पति का गांव की ही एक महिला से नाजायज ताल्‍लुकात है। पति अक्‍सर उससे छिप-छिपकर मिलता रहता है। उन्‍हें पहले भी कई बार आपत्तिजनक हालत में पकड़ चुकी थी। इसको लेकर गांव-टोले वाले भी कई बार उक्त महिला को समझा चुके हैं। लेकिन न तो वह अपनी आदत से बाज आई और न ही मेरे पति। पति को समझा-समझाकर वह थक गई है।

खेत जाने के नाम पर महबूबा के पास पहुंच गया 

महिला के अनुसार गुरुवार की दोपहर पति खेत जाने के नाम पर घर से निकला और उस महिला के घर पहुंच गया। पति के हाव-भाव और खेत जाने की जल्‍दबाजी पर उसे शक हुआ। थोड़ी देर बाद वह घर से निकली और खेत की ओर गई। लेकिन वहां पति था ही नहीं। इसके बाद उसका शक यकीन में बदल गया। वह उसी महिला के घर पहुंची जिससे पति के ताल्‍लुकात थे। पति वहीं उस महिला के पास मौजूद था। इसके बाद उसका आक्रोश फूट पड़ा।

वह पति की प्रेमिका से भिड़ गई। दोनोंं के बीच गालीगलौज और मारपीट होने लगी। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उठा-पटक देख लोगों ने दोनों को अलग किया। इस बीच मौका देख पति वहां से फरार हो गया था। बाद में आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों महिलाओं को झगड़े से अलग किया और सदर अस्पताल पहुंचाया।