मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा कांग्रेस के सक्रीय युवा नेता अंकित भाटी को संगठन सचिव बनाया है। समस्त कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाइयाँ दी। इस दौरान ग्राम बालागांव के युवाओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आकर कांग्रेस पार्टी की रीति निति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। और संगठन के साथ काम करने का फैसला लिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि संगठन में आप सभी का स्वागत है। और आप और हम सब आगे भी संगठन को मजबूत करते हुए युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस पार्टी जनता की पार्टी है। श्री पटेल ने कहा कि राहुल गाँधी जी द्वारा भारत जोड़ो अभियान 7 सितम्बर से प्रारंभ होगा जिला कांग्रेस हरदा ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर युवा जोड़ो अभियान की शुरुआत की है। जिसके सफल परिणाम सामने आये है। ग्राम बालागांव के युवाओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते है।
ब्रेकिंग