मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सहकारी बैंक के गबन और घोटाले के संबंध में दोषी व्यक्तियों पर एफ आई आर दर्ज की जाए। पिछली बैठक में ऐसे अपराधियों पर एफ आई आर दर्ज कराने के संबंध में दिए गए निर्देश का पालन अब तक ना होने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि यदि 7 दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही ना करें तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल तथा वन मंडल अधिकारी अंकित पांडे के अलावा अपर कलेक्टर जेपी सैयाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
ब्रेकिंग