ब्रेकिंग
अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि...

गबन और आर्थिक घोटालों के मामलों में एफ आई आर दर्ज कराएं

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सहकारी बैंक के गबन और घोटाले के संबंध में दोषी व्यक्तियों पर एफ आई आर दर्ज की जाए। पिछली बैठक में ऐसे अपराधियों पर एफ आई आर दर्ज कराने के संबंध में दिए गए निर्देश का पालन अब तक ना होने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि यदि 7 दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही ना करें तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल तथा वन मंडल अधिकारी अंकित पांडे के अलावा अपर कलेक्टर जेपी सैयाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।