ब्रेकिंग
चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत ! 

गर्भवती हाथिनी की करंट से मौत, जांच में जुटा वन अमला

महासमुंद। जिले के पिथौरा क्षेत्र के किशनपुर पंचायत अंतर्गत नवगढ़ियाडिपा में शनिवार सुबह लोगों ने खेत के किनारे एक हाथिनी का शव देखा। गांव के बाहरी इलाके में हथिनी का शव होने की खबर गांव में पहुंचते ही सनसनी फैल गई। इसके बाद वन अमले को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन अमले ने पाया कि मृत हथिनी गर्भवती थी। इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि हथिनी की मौत करंट लगने की वजह से हुई है।

खेत पहुंचे किसानों ने मृत हाथिनी को देखकर सरपंच प्रतिनिधि कमलेश बारीक को इसकी सूचना दी। कमलेश की सूचना पर मौके पर वन और पुलिस अमला पहुंचा। हथिनी की मौत किस परिस्थिति में हुई, हत्या या दुर्घटना है वन अफसर इस बात की जांच में जुटे हैं। बताया गया है कि गत एक सप्ताह से चार हाथी का दल गिरना टिकरा क्षेत्र में सक्रिय था। यह हाथिनी इसी दल की सदस्य बताई गई है।

- Install Android App -

हथिनी का शव किशनपुर बिट के कक्ष क्रमांक 491 में नारंगी क्षेत्र में बांधा के ऊपर किसान कीर्तन भोई पुत्र अर्खित भोई के चने के खेत के पास मिला। बताया गया है कि पास ही बिजली का पोल है। संभवतः करंट लगने से हाथिनी की मौत हुई है। डीएफओ मयंक पाण्डेय ने बताया कि हथिनी की उम्र करीब 30 साल रही होगी।

बहरहाल मौके पर वन अफसरों के पहुंचे हैं और शव को वहां से हटाकर पंचनामे के लिए ले जाया जा रहा है। बता दें कि राज्य में पिछले कुछ महीनों से लगातार हाथियों की मौत हो रही है। इस बात की भी आशंका अब उपजने लगी है कि यह काम हाथी अंगों के तस्करों का भी हो सकता है। तीन दिनों पहले भी एक धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में गांव के बाहर एक हाथी इसी तरह मृत पाया गया था। उसकी मौत की वजह भी करंट लगना माना जा रहा है। बता दें कि राज्य में मानव- हाथी द्वंद भी लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जशपुर क्षेत्र में हाथियों ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला था। सरगुजा में हाथियों से बस्तियों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग का सहारा लिया जा रहा है।