गर्लफ्रेंड संग लंच डेट पर स्पाॅट हुए टाइगर श्राॅफ, दिशा का दिखा हाॅट अवतार

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर टाइगर श्राॅफ और दिशा पटानी इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों को लंच डेट पर स्पाॅट किया गया। दोनों की इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में दिशा पिंक कलर की ड्रेस पहने हाॅट अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं टाइगर कूल लुक में दिख रहे हैं।

बता दें कि टाइगर और दिशा ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं स्वीकारा। दोनों ने फिल्म ‘बागी 2’ में साथ काम किया था और ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

- Install Android App -

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। इसके अलावा टाइगर जल्द ऋतिक रोशन के साथ यशराज फिल्म्स के लिए सिद्धार्थ आनंद की अनाम फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने जा रहे हैं।

खबरें आ रही हैं कि टाइगर हॉलीवुड फिल्म “रेम्बो” के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। वहीं दिशा सलमान खान की फिल्म “भारत” में नजर आएंगी। इसके अलावा खबरें हैं कि दिशा सलमान की फिल्म ‘किक 2’ में भी नजर आ सकती हैं।