मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार को ग्राम गहाल में जाम का पौधा लगाकार टीकाकरण शुरू किया गया। हरदा
एसडीएम श्रुति अग्रवाल जनपद सीओ नीलिमा रायकवार जन अभियान परिषद जिला समन्यवक सुश्री यादव के के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गहाल , जन अभियान परिषद के वालिटीयर व प्रेरक संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत व वालिटीयर विजय सिंह तोमर ने कोविड 19 वेक्सीनेशन के लिए ग्राम में प्रचार प्रसार किया
आज ग्राम का गहाल में वैक्सीन लगाई गई जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्राम के नागरिक माताएं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने सेंटर पहुंचकर अपने अपने नंबर का इंतजार कर वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर भाजपा नेता भागवत सिंह पटेल , गुलाब दास कुशवाह नवनीत पाराशर एवं ग्राम सचिव सुनील दुबे सहित ग्राम पटवारी दीपक ने भी सहयोग किया।सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को केंद्र बनाया था। स्कूल स्टाफ ने भी बेक्सिन लगवाने वाले महिला पुरुषों का फूलमालाओं से स्वागत किया।