गुरु नानक जयंती पर खत्री समाज करेंगे लंगर आयोजित , तीन दिनों से खत्री समाज निकाल रहा था भव्य शोभा यात्रा
गुरुद्वारा को भव्य साज सज्जा फूल मालाओं लाइट से सजाया गया
सिवनी मालवा। ठाकुर मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से तीन दिनों से नगर में सुबह प्रभात फेरी निकल जा रही थी सोमवार को गुरु नानक देव जयंती पर खत्री समाज के द्वारा लंगर प्रसादी आयोजित की जाएगी कहते हैं कि इस दिन गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था. गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है।
. इस दिन गुरुद्वारे जाकर समाज के लोग गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. गुरुद्वारों में होने वाले भजन, कीर्तनों में शामिल होते हैं.इस साल गुरु नानक जयंती का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है कहते हैं गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।
गुरुद्वारों में होने वाले भजन, कीर्तनों में शहर के नागरिक शामिल होते हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है समाज के कनक ठाकुर ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन समाज सुधारक के रूप में समर्पित कर दिया. उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच और भेद-भाव को मिटाने के लिए खास कदम उठाए थे। इंसानियत के नाम पर लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए उपदेश दिए थे।. नानक साहब ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम किया था और इसी वजह से उनकी जयंती हर साल प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है।