ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

गोपाष्टमी पर इंदौर में ठूंस-ठूंस कर भरे थे गोवंश, दम घुटने से छह की मौत, गाड़ी में मिली तीन नंबर प्लेट

मकड़ाई समाचार इंदौर। गोवंश के भरी लोडिंग गाड़ी में छह गोवंश की मौत हो गई।तस्कर ठूंस-ठूंस कर भरे गोवंश ले जा रहे थे। अचानक बजरंगियों ने घेर लिया और गाड़ी छोड़ कर भागना पड़ी। जिस गाड़ी से तस्करी हो रही थी उसमें तीन अलग-अलग नंबर प्लेट मिली हैं। 50 से ज्यादा गोवंश जप्त कर लिए गए है। गोपाष्टमी पर पकड़े गोवंश ने सभी को चिंता में डाल दिया है।

बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा के मुताबिक मंगलवार रात लगभग 12 बजे सूचना मिली थी कि एक लोडिंग वाहन में भारी मात्रा में गोवंश ले जाए जा रहे है। गो तस्कर बेरहमी से गोवंश भर कर निकले है। सूचना पर जिला संयोजक अंकित यादव, जिला कोषाध्यक्ष विमल दुबे करीब 50 कार्यकर्ताओं के साथ चोरल के जंगलों में पहुंचे और संदेही लोडिंग वाहन पर नजर रखी। जैसे ही गो तस्करों ने बजरंगियों को देखा चालक और क्लिनर कूदकर भाग गए।

- Install Android App -

बजरंगियों ने गाड़ी की तलाशी ली तो एक के ऊपर एक गोवंश ठूंस कर भरे थे। गाड़ी में डबर पार्टिशियन भी बना रखा था। तन्नू शर्मा के मुताबिक सुबह करीब छह बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चलता रहा। बजरंगियों ने 50 से ज्यादा गोवंश को जीवित निकाल लिया लेकिन छह की दम घुटने से मौत हो गई।

देर रात सिमरोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपितों पर गो तस्करी का केस दर्ज किया। पुलिस को गाड़ी से तीन अलग-अलग नंबरों की प्लेट मिली है। आरोप है कि तस्कर राजस्थान से रवाना हुए थे। इस दौरान कई थानों, चौकियों और टोल नाकों से प्रवेश किया लेकिन किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तस्करों को गिरफ्तार करने की मांग की है।