मकडाई समाचार हंडिया। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत गुरुवार को ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत हंडिया के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हितग्राहियों से सीधा संवाद लेपटॉप पर दिखाया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक से 10,000 रुपए की सहायता राशि के प्रमाण पत्र बिना ब्याज के धंधा करने हेतु 25 हितग्राहियों को तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा और सरपंच संजू बाई वर्मा के द्वारा वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मौजूद म प्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जपं हरदा के संतोष बास्कले ने बताया कि हंडिया क्लस्टर में 181 हितग्राहियों के आवेदन है। जिनमें से एसबीआई में 10, बीओआई में 143 और ग्रामीण बैंक में 28 हैं।
मप्र ग्रामीण बैंक के प्रबंधक एमपी आचार्य ने बताया कि 25 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जा चुके हैं। और शेष हितग्राहियों के आवेदन तकनीकी समस्या के चलते लंबित हैं। आचार्य ने कहा कि लिए गए लोन का भुगतान एक वर्ष के भीतर करना होगा।एक वर्ष या इसके पूर्व लोन भुगतान करने पर अगले वर्ष व्यवशाय के लिए योजनांतर्गत 20 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन प्राप्त हो सकेगा।
इस दौरान तहसीलदार श्रीमती शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से कहा कि यह राशि आपके विकास के लिए दी जा रही है। इसका उपयोग आप विकास में ही करें। उन्होंने कोरोना बिमारी के बारे में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही खतरनाक बिमारी है। आप गृहणी होने के नाते सभी सदस्यों को मास्क पहनने की सलाह दें और सभी को सुरक्षित रखें।
क्या है ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना
तहसीलदार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक-डाउन की वजह से कई लोगो के कारोबार बंद हो गए थे,जिसकी वजह से मजदूरों, श्रमिकों ,सड़क विक्रेताओं,फेरीवाले,आटो चालकों के रोजगार बंद हो गए है,इसी परेशानी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना की शुरुआत की गयी है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रो के रेडी वालो, प्रवासी मजदूरों को खुद का रोजगार फिर से स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे कि वे सभी अपना व्यवसाय दोबारा से शुरू कर सकें। इस योजना से राज्य के वे नागरिक जिनका का अपना व्यवसाय बंद होने से बेरोजगार हो गए हैं। वे फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम में हितग्राहियों के अलावा पंचायत सचिव जेएन मीणा,जीआरएस एनपी धान्वे सहित सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा मौजूद थे।