कलेक्टर श्री गर्ग आज भादूगांव, कायागांव, झाड़पा, खेड़ा व रातातलाई का दौरा करेंगे
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग पूर्व की भांति अब पुनः ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे और उपस्थित अधिकारियों से उनका निराकरण करायेंगे। इन ग्राम चौपालों में विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। गुरूवार 15 दिसम्बर को कलेक्टर श्री गर्ग ग्राम भादूगाँव, कायागाँव, झाड़पा (नवीन), खेड़ा, रातातलाई का दौरा करेंगे। उन्होने सभी जिला अधिकारियों तथा संबंधित विकासखण्ड के खण्ड स्तरीय अधिकारियों व पंचायत स्तरीय अधिकारियों को भ्रमण के दौरान संबंधित ग्राम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे कलेक्टर के भ्रमण से पूर्व गांव का दौरा कर अपने-अपने विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करें और पंचायत की शिकायत पंजी में दर्ज अपने-अपने विभाग की शिकायतों संबंधी आवेदनों का कलेक्टर के भ्रमण से पूर्व निराकरण कर लें।