ब्रेकिंग
कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश

ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड में डंपर से टकराई, 7 की मौत

मकड़ाई समाचार भिंड। ग्वालियर से बरेली जा रही यात्री बस की भिंड जिले के गाेहद इलाके में डंपर से टकरा गई। हादसे में सात लाेगाें की माैत हाे गई है। जबकि हादसे में पंद्रह लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में ज्यादातर यात्री उत्तरप्रदेश के बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासियाें की मदद से पुलिस ने घायलाें काे बस से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया है। वहींं गंभीर रूप से घायलाें काे ग्वालियर रेफर किया गया है।

ग्वालियर से बरेली के लिए रवाना हुई बस में करीब पचास सवारियां बैठी हुई थीं। बस गाेहद से सुबह साढ़े छह बजे बरेली के लिए रवाना हुई थी। बस जब भिंड के रास्ते पर थी कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बस काे टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि बस का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। इस हादसे में छह पुरूष एवं एक महिला की माैके पर ही माैत हाे गई है। जबकि पांच लाेग गंभीर रूप से घायल हैं। इन घायलाें काे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इसके अलावा 10 लोग अन्य घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में ही उपचार उपलब्ध कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान, एसडीएम तहसीलदार माैके पर पहुंच गए हैं। मरने वाले ज्यादातर यूपी के बताए गए हैं। मरने वालों में रजत राठौर पुत्र शिववीर राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी किलागेट ग्वालियर , रानी पत्नी भगवानदास आदिवासी निवासी सागर एमपी, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी ज्योति नगर इटावा यूपी, हरिओम पुत्र देशराज पटेरिया निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

ये हुए घायल

असलम खान कादरी पुत्र मोहम्मद सामी उम्र 60 वर्ष निवासी अापागंज ग्वालियर

अभिषेक भदौरिया पुत्र राजेश सिंह भदौरिया निवासी डीडी नगर ग्वालियर

ऊषा सिंह बैस पत्नी अार अार सिह बैस निवासी अामखो ग्वालियर

सत्यपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 60 बेवर कन्नौज

हरनाथ सिंह भदौरिया पुत्र राम प्रताप भदौरिया निवासी डीडीनगर ग्वालियर

संजय सिंह पुत्र सतेंन्द्र सिंह उम्र 25 फर्रखाबाद यूपी

- Install Android App -

अस्तित्व पांडे पुत्र शशिकांत पांडे उम्र 14 भोपाल

निशा राठौर पुत्र सुमेर राठौर किलागेट ग्वालियर

राजीव िसंह पुत्र श्रीपाल सिंह हरदोई यूपी

रानी पुत्नी सुनील कुमार उम्र 30 वर्ष कैलाश टाकीज के पास नई सड़क ग्वालियर

सूरज पुत्र सुनील उम्र 20 निवासी इटावा गांव भोगीपुर, सैफई

संजय पुत्र सतेंद्र राठौर, 22 वर्ष निवासी यूपी

रामगुलाम सिंह चौहान पुत्र रमा चौहान उम्र 60 वर्ष कानपुर

अमित गुप्ता पुत्र रामसेवक गुप्ता उम्र 45 वर्ष औरैया यूपी

भगवान दास पुत्र नारायण अादिवासी निवासी सागर एमपी