ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

घूसकांड: CBI में हुआ बड़ा फेरबदल, अस्थाना के खिलाफ नई टीम करेगी जांच

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के टॉप अधिकारियों निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया। वहीं पदभार संभालते ही नागेश्वर एक्शन मोड में आ गए और उन्होंने राकेश अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच कर रही टीम के सभी सदस्यों का तत्काल ट्रांसफर कर दिया। अब अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच नई गठित टीम करेगी। सतीश डागर, वी मुरुगुशन और तरुण गोबा अस्थाना पर लगे आरोपों की जांच करेंगे। अस्थाना केस की जांच कर रहे डिप्टी एसपी अजय बस्सी का पोर्ट ब्लेयर में ट्रांसफर किया गया जबकि एडिशनल एसपी एसएस गुम का जबलपुर में तबादला किया गया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

- Install Android App -

  1. मनीष सिन्हा AC III के DIG
  2. ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण शर्मा को जेडी पॉलिसी और जेडी एंटी करप्शन हेडक्वार्टर से हटाया गया
  3. तरुण गोबा DIG & HoB, ACB चंडीगढ़ से दिल्ली में तबादला
  4. जसबीर सिंह DIG/HoB, SC-I
  5. अनीष प्रसाद DIG/SU-I
  6. के.आर चौरसि DIG/HoB, EO-I
  7. राम गोपाल HoB, SCB
  8. सतीश डागर, SP, EO-Ill
  9. साई मनोहर HoZ/JD
  10. वी मुरुगुशन HoZ/ACIl
  11. अमित कुमार DIG/HoB, EO-Ill

ये है मामला
सीबीआई ने 15 अक्तूबर को राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। अस्थाना पर आरोप है कि व्यापारी सतीश सना ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक बिचौलिये के माध्यम से उन्हें पांच करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। अस्थाना ने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की है जिनमें भगोड़े व्यापारी विजय माल्या के बैंक ऋण का घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला शामिल है।