ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

हरिद्वार डकैती: जल्द ही बदमाशों केे गिरफ्तार किया जाएगा- डीआईजी

हरिद्वार| आभूषण के शोरूम में डकैती की घटना के दूसरे दिन गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग हरिद्वार पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीआईजी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही बदमाशों केे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डकैती के मामले में पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। मोराताला ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के बाद गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने पुलिस टीमों को निर्देशित किया कि हर बिंदु पर जांच करें। जांच के दौरान कोई भी पहलु नहीं छूटना चाहिए। वहीं घटना से आक्रोशित व्यापार मंडलों का प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिला। व्यापारियों ने कहा कि कि जिन शोरूमों पर ज्यादा कीमती सामान रहता है, वहां पुलिस चौकसी बढ़ाई जाए।

- Install Android App -

डीआईजी ने कहा कि व्यापारियों के साथ लगातार बैठक तो होती हैं, लेकिन अब सराफ व्यापारियों की समिति बनाई जाएगी। सराफ कारोबारी समिति को अपने सुझाव देंगे। डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि डकैती की घटना में काफी लीड मिली हैं। जो भी जानकारी मिली है उसी के आधार पर 10 से ज्यादा टीमें दूसरे प्रदेशों में भेजी गई हैं। वहीं जिले में भी अलग टीम काम कर रही है।

दस से ज्यादा टीम डकैती के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
– नीरू गर्ग, डीआईजी गढ़वाल रेंज