ब्रेकिंग
मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल युद्ध सिर्फ गोलियों से नहीं, लॉजिस्टिक्स से जीते जाते हैं: राजनाथ सिंह पाकिस्तान ने अमेरिकी जनरल को दिया ‘निशान-ए-इम्तियाज’ भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात जल्द: सीएम

चक्रवाती तूूफान मैंडूस ने दक्षिण भारत में मचाई तबाही ,स्कूल – कालेज,सड़क – हवाई यातयात बंद, निचले क्षेत्रो में जलभराव ,,सैंकड़ो पेड़ उखडे़

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार तमिलनाडू । मैंडूूस महाबलिपुरम के पास पहुंच गया है। तूफान ने मचाई तबाही सैंकड़ोे पेड़ गिरे दक्षिण भारत में मैंडूस ने तबाही मचाना शुरु कर दिया है। तमिलनाडु कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है। तूफान मैंडूस की वजह से कई निचले क्षेत्रों मंे पानी भरा गया हैं आंधी तूफान से कई सारे पेड़ धाराशायी हो रहे है।कच्चे छोटे मकान भी चपेट में आ रहे है|चेंगलपट्टू जिले में ईस्ट कोस्ट रोड और चेंगलपट्टू जिले में जीएसटी रोड पर पेड़ों को उखाड़ने की खबरे सामने आ रही है। चेंगलपट्टू कलेक्टर ने बताया कि बिजली के खंभों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई में करीब 200 छोटे-बड़े पेड़ उखड़ गए। चेन्नई कमिश्नर गगनदीप सिंह ने कहा कि सक्रिय उपायों से चेन्नई में बड़ा नुकसान टल गया है।
मैंडूस का असर सड़क यातायात के साथ हवाई सेवा पर भी-  चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर सड़क यातायात के साथ हवाई सेवा पर भी पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 13 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दिया गया है। चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर सड़क यातायात के साथ हवाई सेवा पर भी पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 13 घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दिया गया है। 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स तैनात किया गया है।चेन्नई और महाबलिपुरम को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।तूफान मैंडूस के कारण चेन्नई और कुड्डालोर सहित कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 10 दिसबंर को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 11 दिसंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।