चारखेड़ा में ग्रामीणों ने दिखाई दरियादिली, 117 यूनिट ब्लड दान कर दिया मानवता का परिचय,जिला पंचायत सीईओ बोले अब पंचायत स्तर पर रखेगे शिविर
हरदा। बुधवार को चारखेड़ा गांव में ग्रामीणों की आस्था का केंद्र राम जानकी मंदिर में प्रातः 9:00 बजे से रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर के समापन होते-होते पहुंचे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने भी रक्तदान किया। उन्होंने ग्रामीणों की एकता भाईचारा को देखते हुए आगे ग्राम पंचायत स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने की बात कही । साथ ही ग्रामीण रक्तदान दाता महिला पुरुष व टीम को धन्यवाद व्यक्त किया। शिविर से जुड़े एडवोकेट अशोक गुर्जर ने रक्त दान दाताओं का फुल माला पहनाकर स्वागत किया।
शुभारंभ अवसर पर आज बुजुर्गों ने आज सरस्वती जी की पूजा करके ब्लड डोनेट का कार्य चालू करवाया उसमें मुख्य रूप से चुन्नीलाल मामा रायखेरे ब्रजकिशोर पाटिल शिवप्रसाद खोदरे मदन पटेल कोमल राम जी अनजाने गयाजी पटेल सुनील पटेल कमल पाटिल गोलू रायखेरे राहुल राय खेरे, सहित ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।
शिविर में डॉ. शैलेन्द्र परिहार, चिकित्सा अधिकारी, (ब्लड बैंक), आनंद कुमार सुमन, लैबटेक्निशियन, कुमारी वर्षा राठौर, नर्सिंग ऑफिसर, सुश्री बबीता ढोके, नर्सिंग ऑफिसर, हर्षित चौरे, कंप्यूटर ऑपरेटर, पवन धनगर, वाहन चालक उपस्थित रहें