ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

चार लड़कों के साथ भागी लड़की, शादी को लेकर कन्फ्यूज, फिर ऐसे किया फैसला

मकड़ाई समाचार नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में प्रेम विवाह का एक अजीब मामला सामने आया है। प्रेम विवाह के चक्कर में एक लड़की चार लड़कों के साथ घर से भाग गई और आखिर में शादी को लेकर असमंजस में पड़ गई कि आखिर शादी किससे करें। लड़की आखिर तक यह नहीं फैसला कर पा रही थी कि उसे कौन सा लड़का सबसे ज्यादा पसंद है और वह किस लड़के के साथ अपना घर बसाए। आखिर में जब लड़की कोई फैसला नहीं ले पाई तो ये पूरा मामला पंचायत तक पहुंच गया और पंचायत ने पर्ची डालकर जीवनसाथी के चुनाव कराने का फैसला लिया।

पूरे जिले में हो रही इस शादी की चर्चा

दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के टांडा कोतवाली के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। एक लड़की के चार लड़कों के साथ भागने की खबर पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। आखिर में लड़की का कन्‍फ्यूजन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि गांव के लोगों को इकट्टा होकर पंचायत बैठाना पड़ा। फिर पर्ची डालकर शादी का फैसला किया गया।

- Install Android App -

पांच दिन पहले चार लड़कों के साथ भागी

गौरतलब है कि लड़की 5 दिन पहले चार लड़कों के साथ घर से भाग गई थी। लड़कों ने पहले लड़की को दो दिन अपनी रिश्तेदारी में छिपाए रखा, लेकिन मामला सामने आने के बाद लड़की के परिवार वाले लड़कों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी करने लगे, लेकिन कुछ लोग इस मामले को पंचायत में ले गए। पंचायत ने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। जब लड़की से पूछा गया तो वो यह तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर वह किसे अपना पति बनाए।

एक भी लड़का शादी करने को तैयार नहीं

उधर एक मुसीबत ये भी थी कि चारों लड़कों में से एक भी लड़का उससे शादी करने तैयार नहीं थे। चारों में से एक भी लड़का अपनी मर्जी से उससे शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन पंचायत के कहने पर सभी लड़कों को पर्ची डालकर लिए गए फैसले को स्‍वीकार करना पड़ा। गांव के पंचों ने भी 3 दिन तक बंद कमरे में इस समस्‍या पर मंत्रणा कर शादी के फैसले का यह तरीका निकाला। चारों लड़कों के नाम की पर्ची एक कटोरी में डाली गई। फिर एक छोटे बच्‍चे से पर्ची उठाने को कहा गया। पर्ची निकालने के बाद यह मामला सुलझ गया।