Water Geyser Price : सर्दियों के आते ही सभी लोग गीजर लगवाना शुरू कर देते हैं। हालांकि ये उस समय थोड़ा महंगा आता है, लेकिन आप इसे सस्ता लगवा सकते हैं। दरअसल अगर आप अभी गीजर लगवाते हैं तो आपको काफी कम कीमत चुकानी पड़ेगी। पर अगर आप सर्दियों के करीब आने पर गीजर लगवाते हैं तो आपको ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे।
Water Geyser Price
दरअसल इस समय गीजर की डिमांड काफी कम रहती है, जिसकी वजह से सस्ते मिलते हैं, लेकिन सर्दियों के करीब आते ही डिमांड बढ़ जाती है, जिससे महंगे हो जाते हैं। आइए हम आपको कुछ गीजर के बारे में बताते हैं, जिनपर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
DIGISMART 15 L Geyser
अगर आप ऐसा गीजर खरीदना चाहते हैं, जो ज्यादा पानी क्षमता वाला हो तो DIGISMART 15 L गीजर एक सही ऑप्शन बन सकता है। वैसे तो अगर आप मार्केट में गीजर खरीदने जाएंगे तो आपको करीब 10 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे। हालांकि इसकी कीमत 3,826 रुपये के करीब है।
Kanishka 25 L Storage Water Geyser
Kanishka 25 L Storage Water Geyser एक बढ़िया गीजर है। इसमें अच्छी-खासी वॉटर कपैसिटी मिलती है। यह गीजर एक बार में 25 लीटर तक पानी गर्म कर सकता है। इसकी कीमत 4,029 रुपये है।
V-Guard 3 L Instant Water Geyser
V-Guard 3 L Instant Water Geyser भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी 3 लीटर वॉटर की कपैसिटी है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 2,849 रुपये है। यह गीजर बहुत कम बिजली खर्च करता है। देखा जाए तो यह भी एक बेस्ट ऑप्शन है।
Summercool 15 L Storage Water Geyser
Summercool 15 L Storage Water Geyser में 15 लीटर पानी की क्षमता मिलती है। यह भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी कीमत 2,299 रुपये है।