मंत्री पटेल ने कहा जले हुए मकानों की जगह पक्के मकान बना कर देगी सरकार
मकड़ाई समाचार भोपाल/छिंदवाड़ा। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल रेल मार्ग से बुरहानपुर का सफर कर रहे थे। इसी दौरान उनको सूचना प्राप्त हुई कि उनके प्रभार जिले छिंदवाड़ा में आग लगने से 6 से ज्यादा परिवारों के मकान जलकर राख हो गए है। मंत्री पटेल ने तत्परता दिखाते हुए छिंदवाड़ा में अग्निकांड से पीड़ित लोगों से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा को अग्निकांड से प्रभावित 6 मकानों के पीड़ितों को स्वेच्छानुदान मद से 10-10 हज़ार रुपए की राशि तत्काल देने और आरबीसी 6 (4 ) में भी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री पटेल ने यह भी बताया कि जिन परिवारों के मकान कच्चे थे।उन्हें सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बना कर देगी।