मकड़ाई समाचार खंडवा । जिले के छैगांव माखन की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह मेें 6 लोग पुलिस के हत्थे लगे है। इन्होने बैंक में भी चोरी का प्रयास किया था मगर असफल रहे है। मंगलवार को डीएसपी अनिल सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि खरगोन जिले के रहने वाले इन युवकों ने बैंक में चोरी का असफल प्रयास किया। एक घर और ढाबे से भी जरुरत का सामान ले भागे। यह लोग पिछले 6 महिने से चोरियांे को अंजाम दे रहे है। इन लोगो ने 8 मोटर साईकिल चोरी की दो बैंकों में भी कोशिश की नाकाम रहे।1 अक्टूबर को भोड़वा सोसायटी में गल्ला चोरी में 32 क्विंटल गेंहू 3क्विंटल चावल चोरी की।खरगोन के झिरन्या में ताला तोड़कर फ्रिज पंखा,तोलकांटा,गैस भट्टी डीजे चोरी की। पुलिस ने टीम गठित कर इस गिरोह का भोड़वा के जंगल से पकड़ा हैै।
पुलिस ने इस गिरोह में आरोपी सुंदर पिता विजय जमरे निवासी ढसलगांव, राजेश उर्फ सुनील उर्फ भूरि पिता राम सिंह निवासी गोड़ी खुर्द, प्रकाश पिता राम सिंह उर्फ बट्टा निवासी पिपरी, प्रदीप पिता सिकटीया निवासी ग्राम लाखापुर, रिकेश उर्फ इंकेश पिता किरता तड़वे निवासी ग्राम अगस्या को पकड़ा है। यह सभी थाना चैनपुर जिल खरगोन के रहने वाले हैं।
पुलिस की टीम – वारदातों का खुलासा करने में एएसआइ नंदराम वासुरे की टीम में प्रधान आरक्षक सुनील राठौर, सुनील सेंगर, महेश वास्कले, मुन्ना बर्डे, संजय पाल, धर्मेंद्र सिह चौहान, आरक्षक मनोज, अभिषेक, आशीष, कुंदन रहे। इसी तरह दूसरी टीम में एएसआइ विरेंद्र मंडलोई के साथ एएसआइ शांतिलाल पगारे, प्रधान आरक्षक दिगंबर जाधव, खिलोन सिंह, आरक्षक चंदन, महेंद्र, महिला आरक्षक शबनम रहे।