हरदा। कांग्रेस के युवा नेता मनीष शर्मा बाबूजी ने कुछ देर पहले नर्मदा नदी से पाइप द्वारा रेत निकालने का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है।
मनीष बाबूजी ने फेसबुक पर लिखा कि – ” आज दिनांक 21/02/2023 ग्राम छोटी छीपानेर, तहसील टिमरनी, जिला हरदा मध्य प्रदेश के पास मां नर्मदा में रेत चोरों द्वारा किस तरह पाइप बिछाकर बहती मां नर्मदा से रेत निकाली जाती है । जनप्रतिनिधि प्रशासन मौन।”